ग़ाज़ीपुर: आरक्षी संग सुहवल एसओ ने पेश की मानवता की मिसाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर SHO सुहवल संजय वर्मा और आरक्षी गीतेश मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक्सीडेंट में घायल वृद्धा के लिए रक्तदान करते हुए इलाज में मदद की है। मालूम हो कि बीते 4 दिसम्बर को थाना सुहवल में हुए एक्सीडेंट में घायल बेली देवी उम्र 72 वर्ष पत्नी रमाशंकर राम के कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी जिन्हें मऊ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों द्वारा गरीबी के कारण उनके इलाज में 2 यूनिट रक्त की व्यवस्था न हो पाने पर SHO सुहवल से मदद की गुहार लगाई गई। SHO संजय वर्मा ने आरक्षी गीतेश को इस नेक काम के लिए तैयार किया और अनुमति ले कर मऊ जनपद जा कर दो यूनिट रक्त दे कर मानवता की मिसाल पेश की और उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाया।