गाजीपुर: एनसीसी कैडेटों ने निकाला कौशल विकास जागरुकता रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट कौशल विकास जागरूकता रैली निकाली गई महाविद्यालय के मुख्य द्वार से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए प्राचार्य डॉ रविंद्र नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार देना है।इस योजना की एक विशेष बात ये है कि इस योजना का ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर भारतीय युवाओं के लिये आदर्श हैं अतः युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन को चुना गया है. इस अवसर पर रक्षा अध्ययन के डॉ सतीश राय ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है बल्कि बतौर पुरस्कार राशि करीब 8000 रुपये सरकार देती है। यह पदयात्रा कचहरी होते हुए आमघाट पार्क पर जाकर समाप्त हुई इस पदयात्रा में कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पोस्टर बैनर के माध्यम से जनपद वासियों को जागरूक किया।