गाजीपुर: एसकेबीएम कालेज के प्रिंसिपल पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाला गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बहुआरा के एसकेबीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य और उनके भाई को जान से मारने की नियत से हुए हमले वाले चर्चित कांड का फरार आरोपी परवेज खान गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष दिलदारनगर ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को एसकेबीएम कालेज के प्रधानाचार्य नौशाद खान और उनके चचेरे भाई को गांव के ही जावेद, औरंगजेब, परवेज, जुलकरनैन समेत लगभग 9 लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या की नियत से छुरा, लाठी डंडा भाला गड़ासा आदि से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। नामजद परवेज खान को पुलिस ने विशेश्वरगंज पेट्रोल पंप के पास से धर दबोचा है।