गाजीपुर: पुराने अस्पताल के स्थान पर नया अस्पताल बनवाने के लिए शम्मी सिंह ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगरवासियों के तरफ सरकार द्वारा प्रस्तावित 120 बेड के पुरूष अस्पताल को पुराने जर्जर व बन्द हो चुके मिश्रबाजार स्थित जिला अस्पताल में बनवाने को लेकर 3 दिवसीय हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत पुराने जिला अस्पताल के ठीक सामने की गयी। नगरवासियेां द्वारा पुराने अस्पताल के जीर्णोद्वार के लिए शुरू किए गए इस आन्दोलन में नगर के प्रमुख समाजसेवी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ’’शम्मी’’ ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर इस अभियान का पूर्णतः समर्थन किया तथा शहरी तथा नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 3 लाख लोगांे की सुविधा के लिए इस लड़ाई को लड़ने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया कि नया जिला अस्पताल जो कि जिला मुख्यालय व शहर के पूर्वी छोर से करीब 5-6 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है तथा रात के समय काफी सुन-सान होने व डाक्टरो की कमी के चलते इमरजेन्सी हालत में ईलाज कराने में असक्षम हो जाते है तथा तिमारदारों का समय पर ईलाज न मिलने के चलते जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षेां से सरकारों द्वारा यह झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि पुराने जिला अस्पताल में इमरजेन्सी चालू है परन्तु हकीकत में यह इमरजेन्सी सिर्फ सरकारी कागजों तक सीमित है। श्री सिंह ने बताया कि जब सरकार द्वारा शहर के लोगों की सुविधा के लिए खुद से 120 बेड का अस्पताल स्वीकृत किया गया है तो उसके लिए पुराने अस्पताल को छोड़कर कही और जमींन की तलाश करना शहरवासियों के साथ छलावा होगा।
उन्होंने बताया कि अगर सरकार द्वारा 120 बेड के प्रस्तावित अस्पताल को पुराने जिला अस्पताल को छोड़कर कहीं और बनाने का प्रयास किया गया तो हम सभी शहरवासी तथा समस्त जनपदवासी मिलकर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन तथा सरकार की होगी। आज के हस्ताक्षर अभियान में गाजीपुर केमिष्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नागमणि मिश्रा, राजेश राय, श्रीप्रकाश केशरी, अभय प्रकाश, बृजेश पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, सैजी काजमी, आदि लोग समर्थन में आये। हस्ताक्षर अभियान में अब्बास, बब्लू, अशोक, नाजिश, मन्दू, अनीस, विनोद, पप्पू, नेयाब, मनीष पाण्डेय, सुभम श्रीवास्तव, इन्दीवर वर्मा, नन्दकिशोर सिंह, इमरान, आदि लोग उपस्थित रहे।