गाजीपुर: शेरपुर ग्राम प्रधान उपचुनाव चर्चा में है शांति देवी का किताब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शेरपुर ग्राम सभा का उपचुनाव इस समय जिले के सुर्खियो में बना हुआ है। सारे राजनैतिक दलों के दिग्गज ग्राम प्रधान के पद पर शतरंज की गोटी बिछा रहें है, जिससे कि पांच फरवरी को मतगणना होगी तब उन्ही के वजीर का जीत होगा। शेरपुर शहीदो का ऐतिहासिक गांव है। मुहम्मदाबाद विधानसभा में इस गांव के लगभग 22 हजार मतदाता किसी भी दल को हराने व जीताने की क्षमता रखते है इसलिए इस गांव के प्रधानी का चुनाव हमेशा चर्चा में रहता है। शेरपुर में प्रचार कार्य जोरो पर है, शांति देवी जिनका चुनाव चिन्ह किताब है, किताब की चर्चा हर गली व हर घर में हो रही है। शांति देवी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है उनके प्रतिनिधि डा. प्रशांत राय ने बताया कि हम विकास के परंपरा को बदल देंगे, अब ग्राम सभा निधि का उपयोग जनहित के लिए होगा न कि स्वहित के लिए होगा। शेरपुर ग्राम सभा के प्रधानपद के लिए मतदान 3 फरवरी को होगा, सात प्रत्याशियो ने पर्चा भरा था जिसमें से एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। अब कुल छह प्रत्याशी मैदान में है। हर प्रत्याशी अपने जीत का दावा कर रहा है। अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा।