गाजीपुर: विवाहिता की गला रेतकर हत्या, खेत में फेंका शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कलाँ गांव के भागड़ के पास एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या की वारदात ने सनसनी फैला दी। खून से लथपथ शव अरहर के खेत से बरामद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक शेरपुर कलाँ के सत्तर मौजा निवासी कंचन देवी उर्फ तेतरी 22 वर्ष पुत्री शेषनाथ चौधरी शुक्रवार की रात अपने चाचा के घर गयी हुई थी तभी अचानक उसके फोन पर काल आया और बातचीत में कही की फोन रखिए अभी आ रही हूँ। इसके बाद चाचा के घर से निकल गयी।
काफी देर हो जाने पर भी वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन वह नही मिली। सुबह खेत से उसका खून से लथपथ शव मिला। प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। उक्त जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी बक्सर जनपद के नया भोजपुर में पिछले साल शादी हुई थी।वह एक जनवरी को अपने मायके शेरपुर कलाँ आयी हुई थी। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।