Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: एमएलसी के हाथों हुआ शैक्षणिक मेले का समापन, टीचर लर्निंग मैटेरियल की लगी प्रदर्शनी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में चल रहे 3 दिवसीय शैक्षिणक मेला व खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने मां सरस्वती की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात जनपद के बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षुओं ने नारी सशक्तिकरण, दहेज प्रथा आदि पर कटाक्ष करते हुए नाटक भी प्रस्तुत किये। वहीं खेल प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने टीचर लर्निंग मैटेरियल बनाकर प्रदर्शनी भी लगाई थी। 


जिसका मुख्य अतिथि ने निरीक्षण भी किया और सराहना भी की। प्रशिक्षुओं ने इस दौरान बच्चों को आसानी से शिक्षण कार्य किये जाने के उपक्रमों को अपने प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया था। कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को एमएलसी ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व डायट के उप शिक्षा निदेशक राकेश सिंह व प्रशिक्षुओं द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू, अनूप जायसवाल, मार्कण्डेय सिंह, सुदामा राम, हिमांशु सिंह, राजेश गुप्ता, अजय वर्मा आदि मौजूद थे। संचालन डीएलएड प्रशिक्षु दीपेश कुमार व अब्दुल मतीन ने किया।

'