Today Breaking News

गाजीपुर: सैदपुर सपा विधायक सुभाष पासी के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, सिर कूंचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर से सपा विधायक के चचेरे भाई की शनिवार रात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद उसके सिर और चेहरे को ईंटों से कूंच दिया। रुपयोें के लेन-देन में विवाद के बाद हत्याकर शव काे जखनियां के पास घटारों में फेंककर फरार हो गए। रविवार को सुबह अज्ञात शव की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और जांच के बाद युवक की शिनाख्त वीरेंद्र उर्फ लालबाबू पासी के रुप में हुई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई मोती पासी की तहरीर पर दो युवकों पर नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सपा विधायक सुभाष पासी ने पुलिस से घटना के अविलंब खुलासे की मांग की।

नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहियां गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ लालबाबू पासी गांव में रहता और बैंक कन्सलटेंट का काम करता था। वह सैदपुर के सपा विधायक सुभाष पासी का चचेरा भाई था। शनिवार की दोपहर वह अपने कुछ परिचित लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी से पहाड़पुर चट्टी पर गया था। वहां से ड्राइवर को कार समेत घर लौटाकर दोस्तों के साथ चला गया। इसके बाद पूरी रात घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश के बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं सुबह भुडकुडा पुलिस को घटारों गांव के हनुमान मंदिर के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पड़ताल के बाद पहचान वीरेंद्र उर्फ लालबाबू पासी के रूप में हुई, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस बरामद शव को लेकर नंदगंज लाई और पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद प्रकाश में आ रहा है। नंदगंज पुलिस ने रामपुर-मांझा निवासी शैलेन्द्र यादव और औड़िहार खुर्द निवासी अरविंद उर्फ पिंटू यादव को नामजद करते हुए अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है।


एसपी ने घटनास्थल पर देखे हालात, परिजनों से पूछताछ
घर से अपने कुछ परिचितों के साथ किसी कार्यवश निकले सैदपुर के सपा विधायक के चचेरे भाई का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसपी डॉ. आेमप्रकाश सिंह रविवार दाेपहर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल के अलावा परिजनों से मिलकर पृष्ठभूमि जानी। एसओ समेत अधीनस्थों को मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहियां गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ लालबाबू पासी बैंक से लोन दिलाने का काम करता था। रविवार की दोपहर में विधायक के भाई मोती पासी ने नंदगंज थाने में अपने चचेरे भाई के लापता होने की खबर दी थी, बाद में पुलिस ने शव की शिनाख्त कर सूचना दी। पहले गोली मारकर हत्या की गई औार फिर बाद में उसकी पहचान छिपाने की नीयत से उसके चेहरे को बुरी तरह कूंच दिया गया। पुलिस के अनुसार मामले में मोती पासी ने रामपुर-मांझा गांव निवासी शैलेन्द्र यादव और औड़िहार खुर्द गांव निवासी अरविंद उर्फ पिंटू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है।

रामपुर माझा जाने की बात कहकर बंद हो गया फोन नंदगंज। थाना क्षेत्र के डिहियां ग्राम निवासी लालबाबू पासी (35 वर्ष) की कल दोपहर घर से आकर पहाड़पुर में कुछ लोगों से मिला और कहा कि आपलोग यहीं बैठिए मैं थोड़ी देर में आ रहा हूँ। उन लोगों ने मोबाइल पर फोन किया तो लालबाबू ने बताया कि थोड़ा समय लगेगा, मैं शैलेन्द्र यादव से मिलने रामपुर माझा जा रहा हूं। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तब घरवालों ने फोन किया तो स्विच ऑफ बताने लगा। परेशान घर के लोग रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां फोन किए, कहीं पता नहीं चला।मृतक के तीन लड़के आकाश, अंकित और नवनीत हैं। उसकी पत्नी का सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।भाइयो में सबसे छोटा था और उसकी दो बहनें भी हैं।


'