गाजीपुर: रोडवेज का सफर हुआ महंगा, जेब करनी होगी ढीली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रोडवेज का सफर करने के लिए यात्रियों को अब अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दस पैसे प्रति किलोमीटर रोडवेज का किराया बढ़ा दिया है। इसके चलते अब वाराणसी जाने के लिए आठ रुपये तो आजमगढ़ के लिए सात रुपये अधिक किराया अदा करना होगा।
डीजल की बढ़ती कीमत और यात्रियों की कमी के चलते लगातार घाटे में जा रही रोडवेज ने अपनी आया बढ़ाने के लिए किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है जो अब चालू हो चुका है। किराया बढ़ने से यात्रियों की बेचैनी बढ़ गई है। उनका कहना है कि रोडवेज किराया में तो वृद्धि कर रहा है लेकिन बसों के रख-रखाव तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकतर बसों की हालत काफी खराब हो चुकी है। स्थानीय डिपों में 87 बसें हैं लेकिन जर्जर हालत होने के कारण करीब 25 बसें ऐसी हैं जो डिपो में खड़ी रहती हैं। केवल 60 या 62 बसों का ही संचालन होता है। अगर परिवहन विभाग बसों की हालत की ओर ध्यान दे तो उसकी हालत में सुधार हो सकता है।
बढ़ चुका है किराया
संचालन प्रभारी अरविद सिंह ने बताया कि नया किराया चालू हो चुका है। दस पैसे प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से किराए में वृद्धि की जा चुकी है। किराया बढ़ने से डिपो के राजस्व में बढ़ोतरी होनी तय है।