Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: रेल कम रोड ब्रिज निर्माणकर्मियों ने ऐसे मनाया हैप्पी न्यू ईयर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एसपी सीटी ने रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी कार्यदायी संस्थान एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के साथ मनाया नव वर्ष । 50 से अधिक इंजीनियरों / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगदी दे किया सम्मानित। सुहवल क्षेत्र के मेदनीपुर स्थित रेल कम रोड ब्रिज के प्लांट में आज नव वर्ष पर आयोजित भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंम्भ मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार दूबे ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया, इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संम्बोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है कि आने वाला नव वर्ष खुशियों भरा होगा, साथ ही निर्माण के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी, कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल के विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, एवं जनपद का नाम भारतीय रेलवे के नक्शे पर सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा, कहा कि इसके निर्माण पूरा होने से आवागमन ही नहीं लोगों को रोजगार के क्षेत्र में भी अपार संम्भावनाए लेकर आयेगा, एसपी सीटी प्रदीप कुमार दूबे ने कहा कि यह नव वर्ष छुपी प्रतिभा को दिखाने का मौका है जो वर्ष में सिर्फ एक बार आता है, कहा कि सफलता असफलता दोनों एक ही सिक्के के पहलू है, कहा कि नया वर्ष हमें अच्छाई ग्रहण करने को देता है, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह परियोजना अपने निर्धारित समय से पूरा होगी ।आयिजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने परियोजना में लगे करीब 50 विभिन्न कर्मचारियों को उनके अपने-अपने क्षेत्रों में उतकृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया,साथ ही उम्मीद किया कि आने वाले समय में भी इसी मेहनत से काम कर परियोजना को समय से पूरा करेंगे।


'