Today Breaking News

गाजीपुर: दिव्यांग बच्चों के साथ डीएम ओमप्रकाश आर्य ने मनाया अपना जन्मदिन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर द्वारा संचालित दिब्यांग बच्चों के लिए संचालित एक्सीलेरेटेड लार्निग कैम्प बवेड़ी सदर में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य का जन्मदिन मनाया गया। नये वर्ष व जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा मॉ सरस्वती प्रतिमा के समझा द्वीप प्रज्जवलन से प्रारम्भ होकर दिब्यांग बच्चों के सांस्कृतिक गायन जिसमें सरस्वती वंदना देवी गीत, देशगान दहेजगान आदि की मनोहारी प्रस्तुति के कार्यक्रम को शोभायमान किया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी, गाजीपुर ने अपने उद्बोधन में दिब्यांग बच्चों की विशिष्ट प्रतिमा को परखने व निखारने पर बल देते हुए समस्त प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया गया। जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दिब्यांग बच्चों समाज के अमूल्य धरोहर है इनके बेहतर भविष्य के सृजन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग को साधुवाद के साथ विभाग की समस्त सुविधाओं से बच्चों को आच्छादित कराने का आश्वासन दिया। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गाजीपुर ने दिब्यांग बच्चों के साथ नया वर्ष व जन्मदिन मनाने के लिए जिलाधिकारी, गाजीपुर का आभार प्रकट किया तथा जिलाधिकारी, गाजीपुर  व दिब्यांग बच्चों को आश्वासन दिया कि विभागीय सुविधाओ के साथ-साथ यदि कोई आवश्यकता हो तो उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से उसे उपलब्ध कराया जायेगा। 


एक्सीलेरेटेड लर्निग कैम्प के प्रांगण विशेष शिक्षकों द्वारा दिब्यांग बच्चों के लिए मनाये गये शिक्षण अधिगम सामग्री का जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला दिब्यांगजन अधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया तथा प्रयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा अनुपम गुप्ता एक्सीलेरेटेड लार्निग कैम्प के समस्त स्टाफ, जनपद के विशेष शिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट एवं शिक्षक संघ के डा0 दुर्गेश प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव, रामशीष यादव, अनिल कुमार  एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक रामप्रवेश तिवारी द्वारा किया गया।

'