गाजीपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा दस हजार का इनामिया बदमाश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नोनहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दस हजार के इनमिया बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र के अटवामोड़ से दस हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी किशोर यादव को धर दबोचा गया। मालूम हो कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पहले भी संगीन आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी।