Today Breaking News

गाजीपुर: स्थापित हुई नेकी की दिवार, पांच हजार से अधिक जरूरतमंदो को दिया गर्म कपड़े

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजसेवी विवेक कुमार सिंह (शम्मी) द्वारा गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों की जरूरत लोगों के लिए पिछले एक महीने से चलाये जा रहे ‘‘नेकी की दीवार‘‘ के स्टाल को आज नववर्ष के पहले दिन नगर के प्रमुख चौराहा महुआबाग राजकीय बालिका इण्टर कालेज के पास स्थान चिन्हित करके ‘‘नेकी की दीवार‘‘ नामक स्टाल को स्थायी रूप से स्थापित किया गया। श्री सिंह ने बताया कि नगर के सभी प्रमुख वर्ग एवं समाजसेवी लोग एक साथ मिलकर इसी स्थान से लोगों की मदद करने का काम करेगें तथा लोगों से अपील भी की गयी कि अगर किसी के पास जरूरत से ज्यादा सामान हो तो वे लोग इस स्थान पर रख सकते है जिससे कि जरूरतमंद लोगों की अपने मर्जी से सामान ले जा सकेगें। 



उन्होने कहा कि पिछले एक महीने से चलाये जा रहे कार्यक्रम में नगरवासियों द्वारा किये गये सहयोग के चलते अब तक इस शीतलहर के मौसम में करीब पांच हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े तथा तीन हजार से उपर केवल साड़ियां वितरण किया जा चुका है। टीम ‘‘नेकी की दीवार‘‘ ने सहयोग करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, कर्मचारी एवं सभी आम जनमानस का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम में लोगों की मदद में सहयोग किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी-सभासद प्रतिनिधि अजय राय दारा, प्रधानपति संजय सिंह, रजनीश मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव, बृजेश यादव एडवोकेट, संतोष सिंह ठेकेदार, विजय सिंह, अनिल सिंह, शिशु सिंह, बृजेश राय एडवोकेट, इमरान अंसारी, इन्दीवर वर्मा, मनीष पाण्डेय, निखिल राय, बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहें।
'