Today Breaking News

गाजीपुर: सीएए के समर्थन में 11 जनवरी को जनजागरण यात्रा निकालेगा लोक जागरण मंच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोक जागरण मंच गाजीपुर के संयोजक सच्चिदानंद राय चाचा द्वारा बुधवार को एक प्रेस वार्ता नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर गुरुकृपा मैरेज हाल गाजीपुर में आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सच्चिदानंद राय जी ने कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर समाज के कुछ अलगाववादी ताकतों द्वारा भ्रम एवं दुष्प्रचार कर लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जबकि उस आंदोलन में शामिल लोगों को यह पता ही नहीं है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध क्यों किया जा रहा है। 

यह बात आज लोक जागरण मंच के संयोजक सच्चिदानन्द राय चाचा ने आज गुरु कृपा मैरिज हॉल में समाचार पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम अविभाजित भारत के उन दीन हीन तथा उत्पीड़ित नागरिकों के लिए है जो बांग्लादेश,पाकिस्तान व अफगानिस्तान में उत्पीड़न का दंश झेलते हुए शरणार्थी जीवन जी रहे हैं। उन तीन देशो के धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध, पारसी, सिख, इसाई,जैन को भारत की नागरिकता देने के लिए बने कानून का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो धर्म के आधार पर देश के विभाजन में प्रमुख भूमिका में रहे है। उन्होंने कहा कि 1950 में हुए नेहरु-लियाकत समझौते के अनुसार दोनों देश अपने यहां रह रहे अल्पसंख्यकों के हितो की रक्षा करेंगे और उन्हें अपने धर्म के सम्मान और रक्षा की पूरी छूट देने की बात कही गई थी। 


बावजूद इसके इन सभी अल्पसंख्यकों का वहां धार्मिक निष्ठा पर आघात,उत्पात, बहन बेटियों के मर्यादाओं का हनन के कारण रहना दुष्कर हो गया था। जिसके कारण इन्हें पलायन तथा धर्मांतरण करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 ऐसे शरणार्थीयों को भारत की नागरिकता देने के लिए बनाया गया है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए बना है। उन्होंने बताया कि लोक जागरण मंच द्वारा 11 जनवरी 2019 को प्रातः 11:00 बजे लंका मैदान गाजीपुर से जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी जो गाजीपुर लंका मैदान से होते हुए चुंगी, सिंचाई विभाग चौराहा, कचहरी, अफीम फैक्ट्री, महुआबाग चौराहा, मिश्र बाजार, विशेश्वरगंज, शकलेनाबाद के रास्ते जन जागरण करते हुए लंका मैदान में आकर समाप्त होगी। गाजीपुर के सभी सम्मानित जनमानस से अपील है कि इस जनजागरण यात्रा में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करें।

'