Today Breaking News

गाजीपुर: सभासद के उपचुनाव में मतदान सम्पन्न, मतगणना 16 को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद मुहम्‍मदाबाद में सभासद पद के लिए मतदान मंगलवार की सुबह से शाम पांच बजे तक चला। जिसमें सभासद पद के लिए दो प्रत्‍याशी आमने-सामने थे। मुहम्‍मदाबाद नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 22 के कोट मोहल्‍ला के सभासद मुन्‍ना यादव के निधन के बाद सभासद के लिए उपचुनाव हुआ, जिसमें मृतक की पत्‍नी संगीता यादव व धरमचंद्र चौधरी प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। 1084 मतदाता में से 691 मत पड़ें। मतगणना 16 जनवरी को तहसील परिसर में होगा। पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का सकुशल सम्‍पन्‍न कराया गया।


'