गाजीपुर: सीएम योगी के बराबर क्लास लेने से मानसिक संतुलन खो बैठे हैं केशव मौर्या- राजीव राय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने गाजीपुर न्यूज़ को बताया कि केशव मौर्या डिप्टी सीएम बनते ही डिप्रेशन में चल गये। जब सीएम योगी ने उनके कक्ष के बाहर लगी नाम पट्टिका को हटवा दिया था। अभी हाल में गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में आये थे। मंच पर दस बार प्रणाम करने पर एक बार अमित शाह ने उनकी तरफ देखा था इससे पता चलता है कि उनके मानसिक व समाजिक स्तर भाजपा में क्या है। समय-समय पर सीएम योगी द्वारा पटखनी देना इस बात का सबूत है कि भाजपा में पिछड़ों का कोई सम्मान नही है।
राजीव राय ने बताया कि सपा के कार्यकाल में जो सडके और विकास कार्य हुए हैं उन्ही को रंगरोगन कर भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होने योगी सरकार को चैलेंज दिया कि कोई भी एक विकास कार्य बतायें जिसको वह शुरु करायी हो और समाप्त करके लोकार्पण किया हो। उन्होने कहा कि सफाई और विकास कार्य कैसे होते हैं वह अखिलेश सरकार से सीखें। भाजपा के लोग राजधानी में गोमती नदी और काशी में वरुणा नदी को देखे कि नदियों की सफाई व बचाया कैसे जाता है। उन्होने कहा कि सफाई और विकास कार्य के लिए भाजपा सरकार को समाजवादी लोग ट्रेनिंग देने के लिए नि:शुल्क तैयार हैं।