गाजीपुर: मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद डिप्रेशन में चले गये हैं अखिलेश यादव- डिप्टी सीएम केशव मौर्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्व. ललित मोहन श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकार वार्ता में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अखिलेश यादव डिप्रेशन में चले गये हैं। वह सरकार पर केवल अनरगल आरोप लगाकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। उन्होने कहा कि भाजपा ही पिछड़ो की असली हितैषी है। उन्होने कहा कि अखिलेश यादव बतायें कि अपने परिवार के अलावा किसको अपने सरकार में डिप्टी सीएम बनायें हैं। उन्होने बताया कि पीएफआई सिमी का दूसरा रुप हैं। पीएफआई का कार्य केवल देश में अराजकता फैलाना है। जांच हो रही है जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
श्री मौर्या ने बताया कि भाजपा गंगा सफाई के कृतसंकल्पित है। इसके पहले की सरकारें केवल गंगा सफाई के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने का काम करती थी। मंगलवार की सुबह डिप्टी सीएम केशव मौर्या भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव के पैतृक आवास झुन्नूलाल चौराहा पहुंचे। वहां पर उन्होने नवीन श्रीवास्तव के चाचा स्व. ललित मोहन श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शोकाकुल परिवार को ढाढस बधाया। हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचने पर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हे गार्ड आफ आनर की सलामी दी गयी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश अकेला, अजय कुशवाहा, सिंहासन कुशवाहा, मोहित श्रीवास्तव, बच्चा तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।