गाजीपुर: सदर कोतवाली पहुचे नवागत पुलिस कप्तान, शहर की सड़कों पर किया भ्रमण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक डा0ओपी सिंह द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कोतवाली में उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ किया तथा ड्यूटी संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को सजगता एवं सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा थाना कोतवाली में जनता के लिए बनाए गए आगंतुक रजिस्टर को चेक किया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न वर्गों के व्यवसायियों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान तमाम पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।