Today Breaking News

गाजीपुर गौरव से सम्मानित होंगे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर साहित्य चेतना समाज की आवश्यक बैठक संस्था के रायगंज स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर हुई। बैठक में आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाले संस्था के 35वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव) की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया। संस्था के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी से प्रकाशित होने वाली साहित्यिक व पारिवारिक मासिक पत्रिका ‘सोच विचार’ के प्रधान सम्पादक डा.जितेन्द्र नाथ मिश्र होंगें। अध्यक्षता इण्टरनेशनल गीता गुरुकुल फाउण्डेशन मिशिगन (अमेरिका) के संस्थापक योगी आनन्द जी करेंगें। 


समारोह में जनपद के जखनियां विकास खण्ड अन्तर्गत रामसिंहपुर निवासी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.उदय प्रताप सिंह को ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।ख्यातिलब्ध गणितज्ञ प्रो.सिंह नेशनल एकेडमी आफ मैथमेटिक्स सहित विभिन्न शैक्षणिक संथाओं के अध्यक्ष हैं। पूर्व में वे इण्डियन मैथमेटिकल सोसायटी,पूर्वांचल एकेडमी आफ साइंसेज सहित विभिन्न संथाओं के अध्यक्ष रह चुके हैं। 


इस अवसर पर विगत वर्ष 2019 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। बैठक में डा.रविनन्दन वर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी, संजीव गुप्त, धीरज पाण्डेय, शशिकान्त राय, राजीव मिश्र, दिग्विजय उपाध्याय,विन्ध्याचल यादव,हीरा राम गुप्ता आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता अमर नाथ तिवारी अमर एवं संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

'