Today Breaking News

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद में झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों की वजह से प्रसूता अथवा जच्चा -बच्चा के मरने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। हाटा रोड स्थित एक प्राईवेट हास्पिटल में प्रसव के बाद नवजात की मृत्यु होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को तहसीलदार को पत्रक दे डाक्टर एवं दोषी एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

नोनहरा थाना अंतर्गत सवना ग्राम निवासी शोभनाथ राम की पत्नी बिंदा देवी को परिजनों ने 20 जनवरी को सुबह सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में डिलीवरी के लिए ले आए। वहां तैनात एएनएम मंजू राय की देखरेख में एक घंटे तक गर्भवती महिला को हास्पिटल में रखने के बाद कमीशन की लालच में सरकारी एंबुलेंस से गर्भवती महिला को हाटा रोड स्थित अंबा सर्जिकल एंड मैटर्निटी होम भेज दिया। 


वहां पर हास्पिटल संचालक एके राय ने आपरेशन करके महिला की डिलिवरी कराया। दो दिन हास्पिटल में रखने के बाद बच्चें की हालत बिगड़ने पर बिना कोई कागज दिए कहा कि इसे कहीं और ले जाओ। डिस्चार्ज का कोई कागज न होने के कारण किसी डाक्टर ने भरती नहीं लिया तो परिवार वाले उसे वापस अंबा हास्पिटल ले आये। वहां बच्चे की मौत हो गई। जबकि उसकी मां अभी भी उसी हास्पीटल में भर्ती है। 

आरोप है कि हास्पिटल संचालक द्वारा परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार कर भगा दिया गया। पीड़िता के पति शोभनाथ राम ने कोतवाली मुहम्मदाबाद में तहरीर देकर एएनएम एवं आपरेशन करने वाले डाक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। सैकड़ों की संख्या में गांव की महिला-पुरुषों ने तहसील परिसर में आकर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार शिवधर चौरसिया को दिया। इस दौरान दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।


'