Today Breaking News

गाजीपुर: पकौड़ा बेचकर विरोध प्रदर्शन कर रोष का इजहार किया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर नाराज जिला युवक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पास पकौड़ा बेचकर विरोध प्रदर्शन कर अपने रोष का इजहार किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमशाद ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी संकट के आलोक में युवा कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 23 जनवरी को की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि सरकार अविलंब राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर का निर्माण करे। इसी क्रम में गाजीपुर में इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की स्थिति विगत 45 वर्षों में सर्वाधिक भयावह हो गई है। 


प्रत्येक भारतीय बेरोजगार व्यक्ति निर्धारित टोल-फ्री नंबर पर मिस्ड काल के माध्यम से अभियान से जुड़ सकता है। जिलाध्यक्ष माधवकृष्ण ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरोध में पकौड़ा बेचकर विरोध जताया है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पंकज दुबे, रविकांत राय, अनुराग पांडेय, जयप्रकाश यादव, जनक कुशवाहा, आनंद राय, अजय श्रीवास्तव, मनीष राय, दिव्यांशु पांडेय, राकेश राय, हिमांशु, गौरव वर्मा, फरहान अंसारी, झुन्ना शर्मा, विवेक कुशवाहा, प्रकाश दुबे, राहुल मौर्य, देवेंद्र कुशवाहा, गुलबास यादव, अफरोज अंसारी, सैफ इजहार, जीशान एवं मनोज कुशवाहा उपस्थित थे।

'