गाजीपुर: बिजली विभाग की लापरवाही से जली दुकान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर पोल के पास शार्ट सर्किट के चलते तार टूटकर गिरने से शुक्रवार की रात स्टेशन रोड पर स्थित बहादुर चौहान की सब्जी की दुकान जलकर राख हो गयी। इसमें रखा करीब पचास हजार रुपये का सामान जल गया।
स्पार्किंग की सूचना कई बार विभाग को पहले ही दी गयी लेकिन जवाब मिला की तार टूटकर गिर जायेगा तभी ठीक हो पायेगा। तार टूटकर गिरने पर आपूर्ति ठप करने की सूचना जब ग्राम प्रधान ने पावर हाऊस पर दी तो लाइन नहीं काटी। जब पीड़ित दुकानदार रात बारह बजे पावर हाऊस पहुंचा तब ड्यूटीरत कर्मचारी ने बिजली आपूर्ति ठप की। तब तक लगभग पचास हजार का सामान जलकर राख हो गया। आये दिन टूटकर गिर रहे तार के चलते बाजार त्रस्त है। ग्राम प्रधान हरिओम मद्धेशिया, दयाशंकर जायसवाल, डा. एके वर्मा, वंदना चौबे, शमशाद अंसारी, गुड्डू सोनकर, भेलू गुप्ता, रामप्रवेश विश्वकर्मा ने जर्जर तारों को बदलने की मांग की है।