Today Breaking News

गाजीपुर : धन दोगुना करने का झांसा देकर ग्रामीणों का लाखों रुपये गबन कर फरार एजेंट धराया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपने आप को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर 5 वर्षों में धन दोगुना करने का झांसा देकर भोलेभाले ग्रामीणों को लाखों का चपत लगा फरार कथित एजेंट को दिलदारनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

दिलदारनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल के अनुसार थाना क्षेत्र के भक्सी गांव की रहने वाली यास्मीन बेगम पुत्री सरफराज खान ने बीते 20 नवम्बर को थाने में तहरीर देकर अपने गांव निवासी रमाकांत राम पुत्र बलिराम पर आरोप लगाई थीं कि वह अपने आप को दो फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर 5 वर्षों में जमा रकम को दोगुना करने का झांसा देकर उससे और गांव के ही दर्जनों ग्रामीणों से मोटी रकम जमा करा कर फर्जी रसीद देकर झांसे में ले लिया और जब जमा रकम की अवधि पूरी हो गई तो उससे रुपयों की मांग की जाने पर टालमटोल करता रहा। 


जब ज्यादा समय बीत गया तो शंका होने पर रसीद लेकर बताये गए फाइनेंस कंपनी द्वारा जमा रसीद को फर्जी बताया गया।जब रमाकांत पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए जमा रकम की मांग की गई तो बहाना बनाकर घर से फरार हो गया।जब मुखबिर से सूचना मिली कि गबन का फरार आरोपी घर पर आया हुआ है तो तत्काल छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया और आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

'