गाजीपुर: एक तरफा प्यार में महिला पर धारदार हथियार से हमला कर युवक ने खुद का गला रेंतकर किया आत्महत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक तरफा प्यार में युवक ने महिला को धारदार हथियार से हमला करने के बाद अपना गला रेंतकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी महेंश बिंद 27 वर्ष पुत्र कुबेर बिंद सोमवार की सुबह गांव के बगेलु धोबी की पुत्री अंकिता देवी गांव में जा रही थी तभी महेश ने उसे रोककर बातचीत करने लगा जिसपर अंकिता ने कहा इस मामले में हमारे पिता जी से बात करिए। इसी बात से आक्रोशित होकर महेंश ने धारदार हथियार से महिला पर हमला करते हुए अपना रेंतकर आत्महत्या कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। उपचार के बाद महिला को कोतवाली लेकर आई और महेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताते चलें कि महेश 1 फरवरी 2019 को अंकिता से छेड़खानी किया था जिसपर अंकिता के पिता ने कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, जिसपर महेश गिरफ्तार भी हुआ था और जमानत के बाद जेल से बाहर निकला तो महेश के पिता ने अंकिता के ससुराल सूचना देकर मुकदमे की सुलह-समझौते की बात कही। जिसमें 28 जनवरी 2020 को अंकिता की न्यायालय में गवाही की तारीख पड़ी थी। इस मामले में शहर कोतवाल का कहना है कि हत्या नही बल्कि यह आत्महत्या है।