ग़ाज़ीपुर: दुकानदार को तमंचे से घायल कर बदमाशों ने लूट ली नगदी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के आराजी कस्बा स्थित एक किराने की दुकान में बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की। तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर किराना व्यवसायी पर फायर झोंक दिया, जो व्यापारी को लगा और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। इलाके में दहशत कामय करते हुए बदमाशों ने फायरिंग के बाद हवा में हथियार लहराए और भाग निकले। वारदात के बाद आसपास के दुकानदार जुटे और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस बुलाकर घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। समाचार लिखे जाने तक बहरियाबाद पुलिस छानबीन में जुटी रही। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अगल-बगल के थानों की पुलिस ने घेराबन्दी किया, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे। लगभग एक लाख रुपये लूट की बात दुकानदार ने बताई।
गाजीपुर के बहरियाबाद बाजार में संतोष मद्धेशिया की किराना की दुकान स्थित है।
शाम सवा सात बजे के करीब तीन बाइकें दुकान के सामने आकर रुकीं। इन पर सवार करीब आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस गए। बदमाशों ने असलहा निकालते हुए सन्तोष को आतंकित करते हुए गल्ले में रखा दिन भर की बिक्री का पैसा लूटने का प्रयास किया। दुकानदार के मुताबिक पहले दो बदमाश अंदर आये और पिस्टल से फायर किए। गल्ले में हाथ डालने पर जब विरोध किया तो बाहर खड़े दो और बदमाश दुकान में चढ़ गए। बदमाशों ने लक्ष्य करते हुए दो फायरिंग भी किया।
इस दौरान तमंचे की मुठिया से वह जख्मी भी हो गए। बदमाश मुख्य चौराहा की तरफ से आये थे। उधर गोली चलने की आवाज़ सुनकर बाजार के लोग दौड़े और बदमाशों पर पथराव भी किये। बदमाश तीन फायर करते हुए पानी टंकी त्रिमुहानी की तरफ भाग निकले। बहरियाबाद मध्य बाजार में सरेशाम यह पहली लूट की घटना है। इसे लेकर व्यापारी दहशतजदा हैं। सूचना पाकर बहरियाबाद एसओ सुशील यादव हमराहियों संग पहुंच गए। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरा को खंगालने के साथ ही व्यापारी से भी पूछताछ किया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल की तरफ निकल पड़े।
शाम सवा सात बजे के करीब तीन बाइकें दुकान के सामने आकर रुकीं। इन पर सवार करीब आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुस गए। बदमाशों ने असलहा निकालते हुए सन्तोष को आतंकित करते हुए गल्ले में रखा दिन भर की बिक्री का पैसा लूटने का प्रयास किया। दुकानदार के मुताबिक पहले दो बदमाश अंदर आये और पिस्टल से फायर किए। गल्ले में हाथ डालने पर जब विरोध किया तो बाहर खड़े दो और बदमाश दुकान में चढ़ गए। बदमाशों ने लक्ष्य करते हुए दो फायरिंग भी किया।
इस दौरान तमंचे की मुठिया से वह जख्मी भी हो गए। बदमाश मुख्य चौराहा की तरफ से आये थे। उधर गोली चलने की आवाज़ सुनकर बाजार के लोग दौड़े और बदमाशों पर पथराव भी किये। बदमाश तीन फायर करते हुए पानी टंकी त्रिमुहानी की तरफ भाग निकले। बहरियाबाद मध्य बाजार में सरेशाम यह पहली लूट की घटना है। इसे लेकर व्यापारी दहशतजदा हैं। सूचना पाकर बहरियाबाद एसओ सुशील यादव हमराहियों संग पहुंच गए। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरा को खंगालने के साथ ही व्यापारी से भी पूछताछ किया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल की तरफ निकल पड़े।