गाजीपुर: कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का भव्य उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका बिल्डिंग में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्व विजय सिंह के हाथों संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी मंडल प्रभारी दिनेश सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के पश्चात सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व विजय सिंह ने कहा कि आज इस उद्घाटन के अवसर पर आप कार्यकर्ताओं के जोश और शानदार उपस्थिति से मैं बहुत खुश हूं और आशान्वित हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी जिसकी शुरुआत शहर कांग्रेस गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने कर दी है।
विशिष्ट अतिथि दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में आवाहन किया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों एवं मोदी-योगी सरकार ने इस देश और प्रदेश को आर्थिक आपातकाल की ओर ढकेल दिया है, इससे लोगों को अवगत कराएं। सभा के पूर्व कार्यकर्ताओं ने दोनों अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साहू एवं संचालन हिमांशु श्रीवास्तव ने किया। सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील राम, राकेश, शफीक अहमद, आनंद राय, विजेंद्र, मनीष कुमार राय, ओम प्रकाश पांडे, शेरखान आदि मौजूद रहे।