Today Breaking News

गाजीपुर: जिला जेल में डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, मिली भारी अनियमितता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्‍त रुप से गुरुवार की सुबह जिला कारागार में औचक छापेमारी में जेल कर्मचारियों की पोल खुल गयी। सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी और तीन थानेदार सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। अभियान के तहत बैरक नम्‍बर चार के दो मुल्जिम जेल के हास्पिटल में बेड पर मिले। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ जीसी मौर्या व उनकी टीम को बुलाकर जांच कराया। अगर मुल्जिम सही है तो हास्पिटल के बेड पर कैसे पडा है तथा कैदियों के खाने-पीने की सामान में गुणवत्‍ता नहीं मिली। इस पर भी डीएम ने सख्‍त हिदायत जेल प्रशासन को दिया। जिसपर मानक में कैदियों के लिए 36 किलो दाल बनाना है। लेकिन यहां 15 किलो में ही कैदियों को सिमटा दिया जाता है। 


दाल में ही प्रोटिन होती है लेकिन कैदियों को दाल भी सही से नही मिल पा रहा है। जिसपर डीएम ने 36 किलो दाल बनवाने का आदेश दिये हैं और वाट्सएप के माध्‍यम से शाम का दाल बनाते समय अपने मोबाइल पर भी फोटो व वीडियो मंगवाया है। कैदियों के खाने की सब्‍जी में सरसो का तेल गायब मिला। सब्‍जी में तेल ही नही मिला। इस पर जेल कर्मचारियों का कहना है कि तेल बाद में पड़ता है। इस पर भी जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने सख्‍त हिदायत दिये कि सब्‍जी में तेल होना चाहिए नही तो कार्रवाई होगी। बुद्धवार को कैदियों से मिलने आये एक युवक के पास से गांजा बरामद हुआ था जिसपर कैदियों के एक गुट ने इसका विरोध किया तो जेल अधीक्षक ने पगली घंटी बजा दिया। जिससे कैदियों में दहशत फैल गयी थी। इसी को लेकर आज तड़के ही साढ़े नौ बजे डीएम व एसपी ने छापेमारी की और मुला‍कातियों की भी तलाशी ली गयी। इस मौके पर एडीएम राजेश सिंह, एसडीएम सदर मौजूद थे।


'