गाजीपुर: रोक के बावजूद बाजार में बिक रहा चाइनीज मांझा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर न्यायालय की रोक के बावजूद स्थानीय नगर और क्षेत्र स्थित पतंग की दुकानों पर खुलेआम चाइनीस फाइबर मांझा बेचा जा रहा है। जिससे आए दिन पतंग उड़ाने वाले बच्चों सहित पशु, पक्षी उलझ कर घायल हो रहे। बावजूद इसके प्रशासन न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर खुलेआम बेचे जा रहे चाइनीज फाइबर मांझे की बिक्री पर रोक के लिए उदासीन बना हुआ है। बेहद मजबूत और तेज धार युक्त चाइनीज फाइबर मांजे से पतंगबाजी करने वाले बच्चों के हाथ की उंगलियां कट कर घायल हो रही है। पेड़ों में फंसकर उलझे पड़े इस धागे में फंसने से प्रतिवर्ष सैकड़ों पक्षी अपनी जान गवा रहे हैं।
प्लास्टिक का मांझा होने के कारण, यह जल्दी नष्ट नहीं रहा है। जिसके कारण पेड़ों पर साल दर साल इसके फंसने से जाल बनता जा रहा है। जिसके कारण इसमें पंख फसने से पक्षियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। वही रास्ते में पतंग के साथ उड़ रहा धागा फंसने से कई राहगीर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों ने बताया, कि अगर सभी दुकानदार काटन का धागा बेचे, तो अच्छा होगा। काटन का धागा जल्द स्वत: ही सड़ गल कर नष्ट हो जाता है, और इससे पर्यावरण पर भी इसका बुरा असर नहीं पड़ता है। प्रशासन को इसकी बिक्री के प्रति सख्त रुख अपनाना चाहिए। कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार दुबे ने बताया, कि चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।