Today Breaking News

गाजीपुर: बैंकों में हड़ताल से थमा 100 करोड़ का कारोबार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बैकिंग इंडस्ट्री के सभी कर्मचारियों ने ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को महुआबाग स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना-प्रर्दशन किए। इसमें बैंकिग इंडस्ट्री के कुल पांच यूनियन जिसमें एआईबीईए, एआईबीडीए, बीईएफआई, आईएमबीईएफ, आईएनबीडीसी शामिल हुए। बुधवार को कर्मचारियों की ओर से बैंक की बंदी करने पर लगभग सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि बैंक सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरुद्ध मुखर हैं और अपनी मांगे मनवाने के लिए आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंकों में हड़ताल रही।

इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को बैंकों में हड़ताल रही। बैंकों में ताले लटके होने के कारण ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक ऑफ बड़ौदा इम्पलाइज यूनियन एवं एसबीआई यूनियन हड़ताल से दूर हैं। हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई समेत निजी बैंकों में सुचारू रूप से कार्य हुआ। यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि यूनियन से जुड़े तमाम बैंकों में हड़ताल की वजह से काम बंद रखा गया। क्षेत्रीय सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बैंकों में हड़ताल सरकार को नींद से जगाने के लिए की गई है। बैंकों में कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बैंकों का विलयीकरण होने से बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा। हड़ताल का मकसद सरकार की श्रम विरोधी नीतियों का विरोध है।


इस दौरान दीपक कुमार सिंह, सिरजू चौधरी, कमलेश कुमार सिंह, गुलाब सिंह, ब्रहमदेव सिंह यादव, शिवशंकर यादव, अमरचंद, निभिकांत सिंह, एसएस राम, राजीव कुमार, विजय कुमार, प्रभात कुमार, रमेश राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सत्यदेव राय ने किया। यूनियन बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स, सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक में हड़ताल से कामकाज प्रभावित रहा.

बैंककर्मियों की यह हैं मांगे

. सरकार श्रम विरोधी नीतियों को खत्म करे।

. बैंकों का विलयीकरण नहीं किया जाए, इससे बेरोजगारी बढ़ेगी।

. कार्पोरेट घरानों द्वारा लिए गए ऋणों की वापसी

. बैंकों में कर्मचारियों की हो भर्ती

. आउट सोर्सिंग पर लगे रोक।

बहादुरगंज में पोस्ट ऑफिस रहा बंद
बहादुरगंज भारत बंद का नगर में कोई असर नहीं रहा। सभी दुकानें खुली रहें मात्र पोस्ट ऑफिस बंद रहा नगर पंचायत, बैंक खुले रहे वहीं पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शुक्ला अपने हमराहीयओ के साथ नगर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए नगर में भ्रमण करते रहे।

भारत बंद पर स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान
दिलदारनगर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों के साथ सघन चेकिंग की गई। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया पैसेंजर हाल, अप डाउन में आने जाने वाली ट्रेनों में घटनाओं पर रोकथाम के लिए संवाद किया।


नहीं दिखा बंद का असर, यूबीआई रही बंद
कासिमाबाद नगसर ढढ़नी बाजार में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त रहे और व्यापारी प्रदर्शन से दूर। सभी बाजार व दुकानें खुली रहें सिर्फ बैंकों में यूनियन बैंक का ढढ़नी ब्रांच बंद रहा। वही गंगा पार क्षेत्र के ग्रामीण बैंक खुले रहे। उतरौली से नगसर ढ़ढनी होकर मलसा के रास्ते ट्रक व बड़ी गाड़ियों के चलने से जाम बना रहा। कासिमाबाद में भारत बंद का असर नही के बराबर देखने को मिला ।बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रहें। बैंकों को छोड़कर लगभग सभी निजी प्रतिष्ठान खुले रहे और ग्राहक भी आते जाते रहे।

'