Today Breaking News

गाजीपुर: जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने शीवर लाइन का मांगा डीपीआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद एवं विधायकगण के साथ जिला प्रशासन की प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को होने वाली बैठक बुद्धवार को रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक मे शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ  के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक मे सांसद अफजाल अंसारी, प्रतिनिधि विधायक सदर, विधायक जखनिया त्रिवेणी राम, विधायक जहूराबाद प्रतिनिधि रामजी राजभर, एम0एल0सी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

सांसद अफजाल अंसारी द्वारा एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र रेवतीपुर के संचालन के सन्दर्भ में बताया गया कि अचल प्रशिक्षण केन्द्र रेवतीपुर के भवन के आवश्यक मरम्मत एवं विद्युत तथा पानी के निर्वाध आपूर्ति हेतु प्राप्त करायी गयी चेकलिस्ट पर पूर्व में ही सूचना शासन स्तर को प्रेषित कर दिया गया है। सांसद जी द्वारा जमानियां तहसील के ताजपुर माझा में उच्च न्यायालय के निर्देश से जिलाधिकारी के माध्यम पर चकबन्दी प्रकरण को निस्तारण, विद्यालयो में बच्चो को दिये जाने वाले भोजन में पूर्ण गुणवत्ता बरती जाये तथा  समय-समय पर जांच करते हुए इसमे सतर्कता बरतने को कहा।  नगर में कराये जा रहे शीवर के कार्य को कार्यदायी संस्था जल निगम से कार्य की कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने को कहां, जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम को डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

उन्होने जिलाधिकारी से जनपद में विभिन्न विभागो के द्वारा वित्तीय वर्ष प्राप्त धनराशि आवंटन, कराये गये कार्य एंव उनपर किये गये खर्च की सूची मांगी तथा जनपद में आवारा पशुओं को एक जगह सुरक्षित रखे जाने, उनके भोजन प्रबन्ध हेतु केन्द्र संचालन की जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में दो स्थाई गोशाला स्थापित की गयी है जिसमें एक करीमुद्दीनपुर मे पूर्ण हो गया है। दूसरा परजीपाह कासिमाबाद में लगभग 70 प्रतिशत तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में जनपद में दो अतिरिक्त गोशाला निर्माण हेतु शासनस्तर से कोशिश की जायेगी। विधायक सदर प्रतिनिधि ने बडसरा में विद्युत तार लटकने की शिकायत, गाम्य विकास विभाग से आवास हेतु नये पात्रो की सूची की जानकारी, फल मण्डी स्थापना, जमानियां सीएचसी पर एक कर्मचारी के स्थानान्तरण हेतु शिकायत, सदर विधान सभा क्षेत्र के करण्डा-चोचकपुर से सबुआ रोड से चकिया रोड जो काफी क्षति ग्रस्त है की शिकायत की। 


जहूराबाद प्रतिनिधि द्वारा सलामतपुर फीडर पर हाथ द्वारा लिखित विद्युत बिल दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अन्य प्रकरणो पर बात कही गयी। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग की समीक्षा की गयी। विद्युत विभाग की समीक्षा मे लकड़ी के पोल हटाने, जर्जर तारो को बदलने, विद्युत आपूर्ति बिना कनेक्शन के बिजली बिल आने की शिकायत की प्रमुखता से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियो द्वारा जनपद में किसी भी योजनओं की जानकारी लेने तथा योजनाओ के संचालन हेतु सलाह एंव मार्गदर्शन देते है तो उसे समाहित कर समन्वय स्थापित कर योजनाओ को मूर्त रूप प्रदान कर कार्य को आगे बढाये। जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके शिकायतो को गंभीरता से लेते उसका शत-प्रतिशत अविलंम्ब निस्तारण कराया जाय।

'