Today Breaking News

गाजीपुर: राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने गंगा यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद गंगा यात्रा को लेकर काफी सक्रियता दिख रही है। रविवार को दोपहर में बलिया से वाराणसी जाते समय प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) व पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने तिवारीपुर गांव के पास रुक कर गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने गंगा यात्रा के स्वागत के लिए बनाए जाने वाले स्वागत द्वार आदि के बारे में मौजूद अधिकारियों से वार्ता की। मंत्री ने लोगों से गंगा यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने मौजूद लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने, पर्यावरण सुरक्षा व गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का आह्वान किया। मंत्री का ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर एडीपीआरओ बृजेश मौर्य, एडीओ पंचायत गंगा सागर कुशवाहा, सचिव सूर्यभानु राय, सौरभ राय, अमरनाथ यादव, भैरो प्रसाद गुप्ता, तेजनारायण आदि थे।

'