Today Breaking News

गाजीपुर: बकाया भुगतान को लेकर मीटर रीडरों ने भरी हुंकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत मजदूर पंचायत आह्वान पर विद्युत कर्मचारियों ने बड़ी बाग स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पूर्व समझौतों का अनुपालन नहीं होने एवं प्राइवेट मीटर रीडरों तथा कंप्यूटर आपरेटरों की समस्याओं को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को हुंकार भरी। चेताया कि शीघ्र ही भुगतान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।


प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री निर्भय नारायन सिंह ने कहा कि जनपद में प्राइवेट मीटर रीडरों तथा कंप्यूटर आपरेटरों का एन साफ्ट कम्पनी एवं युवा शक्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा इन कर्मियों का लगभग चार-चार महीने का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है, जो भुगतान भी किया जा रहा है वह न्यूनतम मजदूरी से भी कम दिया जा रहा है। जिला मंत्री अरविन्द कुशवाहा ने आरोप लगाया कि जनपद के समस्त उपकेंद्रों पर निविदा कर्मियों के नियुक्ति के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। संगठन इसकी निदा करता है। मीटर रीडर संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि भुगतान होने तक यह धरना चलता रहेगा। सभा में अजय विश्वकर्मा, संतोष कश्यप, भानू, प्रवीन, अश्वनी सिंह, रामधन, संदीप कुमार, विरेन्द्र, आशुतोष, रमेश आदि थे। अध्यक्षता सुरेश सिंह ने की।
'