Today Breaking News

गाजीपुर: सवा दो घंटे में बक्सर से जमानियां पहुंची मेमो पैसेंजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां दानापुर नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मचारियों की मनमानी शुक्रवार को 63233 अप मेमो पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों पर भारी पड़ी। पैसेंजर ट्रेन को 49 किमी की दूरी तय करने में सवा दो घंटे का समय लग गया। नियंत्रण कक्ष द्वारा पटना - वाराणसी मेमो पैसेंजर ट्रेन के आगे डैमेज कोच को चलाने से इसे जमानियां पहुंचने में काफी लंबा समय लग गया। रेलवे की इस व्यवस्था को यात्रियों ने कोसते हुए कहा कि रेलवे की यात्री हित का ढिढोरा खोखला साबित हो रहा है।


पटना से वाराणसी के बीच चलने वाली 63233 अप मेमो वाराणसी पैसेंजर ट्रेन बिहार के बक्सर स्टेशन से सुबह 9:41 बजे खुली। दानापुर नियंत्रण कक्ष द्वारा दो इंजन में जुड़े डैमेज कोच को मेमो पैसेंजर ट्रेन के आगे चला दिया गया जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर दस से बीस मिनट रोक रोक कर चलाया गया । इस कारण पैसेंजर ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर सुबह अपने नियत समय 9: 59 के बजाए 11: 58 पर पहुंची। इस कारण  यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने में परेशानी हुईं।


देरी से पहुंची मेमो पैसेंजर ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक दिलदारनगर नफीस अहमद खां ने बताया कि डैमेज कोच आगे चलने के कारण मेमो पैसेंजर देरी से पहुंची। इसे हर स्टेशन पर काफी देर तक रुकना पड़ा था।

ठंड से ठिठुरते रहे यात्री
मेमो पैसेंजर बक्सर स्टेशन से आठ बजकर 41 मिनट पर चली लेकिन इसके आगे-आगे डैमेज कोच चलने के कारण हर स्टेशन पर इसे काफी देर तक रोका जा रहा था जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। ठंड के चलते बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग ठिठुरते हुए रेलवे को कोस रहे थे। बाराकला, करहियां, गहमर, भदौरा, दरौली आदि स्टेशन पर खड़े यात्रियों को काफी लंबा समय इंतजार करना पड़ा। इस दौरान स्टेशन पर चाय बेचने वाले स्टाल संचालकों की चांदी रही। यात्री ठंड से बचने के लिए चाय का सहारा ले रहे थे।

'