गाजीपुर में बारिस ने बदला मौसम का मिजाज, गेंहू को मिली संजीवनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मौसम विज्ञानियों की आशंका के अनुरुप बुधवार की सुबह बारिश शुरू हो गई और सुबह नौ बजे के बाद अंचलों में बारिश ने किसानों को राहत दी। बारिश शुरू हुई तो किसानों ने भी राहत महसूस किया। वहीं शहर में बारिश की वजह से फिसलन की स्थिति भी कई इलाकों में बनी। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वान्चल में हुई बारिश से आलू, सरसों और दलहनी फसलों को नुकसान होने की उम्मीद है हालांकि गेहूं की फसल को संजीवनी मिली है। किसानों को सिंचाई से मुक्ति मिली है वहीं सब्जियों का उत्पादन भी बेहतर होगा। हालांकि अधिक बारिश होने से फसल चौपट होने की भी स्थिति बन सकती है। वहीं मौसम विज्ञानी आगे भी बारिश की संभावना जता रहे हैं। इससे आगामी सीजन में आम की फसल का उत्पादन प्रभावित हो सकता है।