Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम प्रधान समेत तीन पर विवाहिता के शोषण का केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान और उसके तीन अन्य साथियों पर एक विवाहिता का शारीरिक शोषण, मारपीट तथा गर्भपात कराने के गम्भीर मामले में शुक्रवार को काफी दबाव पड़ने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण क लिए जिला महिला अस्पताल भी भेज दिया।

कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि घटना 31 दिसम्बर की रात लगभग 8.15 बजेे धरवां गांव के बाईपास रोड पर हुई थी। दिलदादनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की धरवां सोहराब बाबा के यहां बार-बार उपचार कराने लिये आती जाती थी। नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान से दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात हुई और दोनों बीच नजदीकियां बढ़ गई। एक वर्ष पूर्व प्रधान ने उक्त युवती की शादी करंडा क्षेत्र में करा दी थी, शादी के बाद भी प्रधान उससे संपर्क में बना रहा और इलाज के लिए वाराणसी ले जाता था। प्रधान से संबंधों के चलते वह गर्भवर्ती हो गई तो प्रधान ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात भी करा दिया।


महिला ने पुलिस को बताया कि इसी बीच प्रधान 31 दिसम्बर को रिजर्व गाड़ी करके उसे वाराणसी ले गया। वहां से लौटते वक्त रास्ते में प्रधान ने अपने परिचित दो और लोगों को बैठा लिया। जब कार बाईपास धरवां के पास पहुंची तो सभी युवती के साथ मारपीट करने लगे। गाड़ी आनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। इसके बाद बचाओं बचाओं की आवाज पर ग्रामीण पहुंच गये। पुलिस ने एक ग्राम प्रधान ओमप्रकाश बिन्द सहित चालक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को पीड़िता पुलिस के संरक्षण में मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंची। केस की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक राम सरोज ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों की धड़पकड़ के साथ अन्य कार्रवाई की शुरु जायेगी।
'