Today Breaking News

गाजीपुर: गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को करें जागरूक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने रायफल क्लब सभागार में बुधवार को बैठक कर आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नृत्य, नाटक व गीत संगीत आयोजित कराया जाय। मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का कार्यक्रम जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर तथा बूथ लेबल स्तर पर किया जाय। साथ ही सभी सरकारी व शिक्षण संस्थाओं में सुबह 11 बजे शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया जायेगा। 


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन बने नये मतदाताओं को आयोग का बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। निर्देश दिया कि 18 वर्ष से ऊपर के बालक एवं बालिकाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाय एवं स्लोगन के माध्यम से जागरुकता बढ़ायी जाय। यह रैली उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में निकाली जायेगी।

'