गाजीपुर: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, लोगों में रोष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महाराजगंज देवकली ब्लाक के रामपुर बंतरा गांव में सड़क पर घरों का गंदा पानी लगने से लोगों को आने-जाने में बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं कीचड़ व पानी के चलते संक्रमण रोगों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जिम्मेदारों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है।
जगह-जगह रोड पर बने गड्ढे मे पानी लग जाने की वजह से रोजाना लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं। राहगीर कीचड़ युक्त मार्ग से आने-जाने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को स्कूल जाने में होती है। गांव वालों का आरोप है कि सफाईकर्मी कभी नाली की सफाई नहीं करते हैं।
गांव कि सभी नलियां पूरी तरह कूड़ा-कचड़ा से बजबजा रहीं हैं। घरों का गंदा पानी नाली भरने के कारण ऊपर से बह रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई बावजूद इसके इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। चेताया कि जल्द इसका निस्तारण नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामवासी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।