Today Breaking News

गाजीपुर: गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने को किया जागरूक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना पीजी कॉलेज की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा यातायात जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शिविरार्थियों ने पीजी कॉलेज चौराहे पर बिना हेलमेट पहने एवं बिना सीट बेल्ट लगाए जा रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया। फिर ग्राम युवराजपुर, नरायनपुर, मंगल मड़ई प्रथम एवं एवं मंगल मड़ई द्वितीय में घर-घर जाकर लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, गाड़ी गति सीमा में चलाने, सड़क के किनारे बने संकेतों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने सिर सलामत-सब सलामत, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी, आधी रोटी खाएंगे-हेलमेट जरूर लगाएंगे, मस्ती में वाहन ना चलायें-जिदगी को इतनी सस्ती ना बनायें, जो हेलमेट से दोस्ती तोड़ेगा-वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा के नारे लगाए। यह कार्यक्रम डा. सत्येंद्र नाथ सिंह, डा. जेके राव, डा. गोपाल सिंह यादव, डा. हेमंत कुमार सिंह की देखरेख में चला।


'