गाजीपुर: जीएसटी की विसंगतियों पर वकीलों का प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से वाणिज्य कर कार्यालय फुल्लनपुर में प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने जीएसटी में व्याप्त विसंगतियों का विरोध किया। अध्यक्ष बसंत सेठ ने कहा कि एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा को लेकर बनाया बया जीएसटी वास्तव में व्यापारियों के लिए समस्याओं का गुच्छा है।
उन्होंने कहा कि कर दादा, व्यापारी, अधिवक्ता, टैक्स प्रैक्टिशनर्स के साथ-साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सभी इस कानून के मकड़जाल में उलझकर रह गये हैं। यह विधान राजपोषीय क्षेत्र में व्यापाक रूप से संघीय ढांचे को नष्ट कर रहा है। मंत्री राघवेन्द्र तिवारी एवं अधिवक्ता आशीष कुमार बरनवाल ने कहा कि जीएसटी में तमाम विसंगतियां हैं। बताया कि जीएसटी वन के लिए अंतिम तारीख महीने की दस होती है और 3-बी के लिए 20 तारीख निर्धारित है, जबकि होना इसके उल्टा चाहिए।
जीएसटी के धीमे पोर्टल, पोर्टल की क्षमता आदि का उल्लेख करते हुए अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पोर्टल सर्वर को सशक्त बनाने, जीएसटी-आर-1, जीएसटी-आर-9, 9-ए और 9-सी ने गलती होने पर संशोधन गलती को सुधारने की व्यवस्था प्रारूपों में सरलीकरण करते हुए इसे प्रस्तुति की तिथि 31 मार्च बढ़ाये जाने की मांग की गयी। इस दौरान अधिवक्ता सुनील राय, जयशंकर राय, अनिल श्रीवास्तव, गुलाब कुशवाहा, रमेशचन्द्र, सुरेन्द्र, राकेश मद्धेशिया, मुकेश श्रीवास्तव, राजेश केशरी, मुहम्मद शाहिद, आदित्य पाठक आदि मौजूद रहे।