गाजीपुर: जलनिकासी के अभाव में झील बनी आरसीसी सड़क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां ब्लाक अंतर्गत बूढ़ाडीह गांव के यादव और मुस्लिम बस्ती के बीच बनी सड़क जलनिकासी के अभाव में झील बनी हुई है। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर छह माह से जल जमाव है। बस्ती के लोग गंदे पानी के बीच होकर आने-जाने को विवश हैं। गर्मी हो या बरसात, हमेशा यहां पानी भरा रहता है। बार-बार शिकायत के बाद भी इस जटिल समस्या का कोई उचित समाधान नहीं हो सका। जिसको लेकर बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर ही फैल जाता है।
यादव और मुस्लिम बस्ती के लोगों के आने-जाने का एक मात्र रास्ता यही है, फिर भी यह हाल है। दोनों मोहल्ला के लोग दिन हो या रात गंदे पानी से होकर ही आते-जाते हैं। सर्वाधिक परेशानी तो बस्ती के स्कूली बच्चों को होती है। वह भी जलजमाव से होकर ही स्कूल जाते हैं। लंबे समय से सीसी सड़क पर जलजमाव होने से सड़क के बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। मोटरसाइकिल और साइकिल सवार तो प्रतिदिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। सड़क पर जलजमाव होने से संक्रमण का भय भी लोगों को सताने लगा है।
कार्ययोजना में डाली है नाली निर्माण
दोनों बस्तियों के बीच बनी आरसीसी सड़क के किनारे नाली बनाने एवं आरसीसी सड़क के मरम्मत के प्रस्ताव को कार्ययोजना में डाला गया है, लेकिन बस्ती के ही कुछ लोग नाली निर्माण के लिए जमीन नहीं दे रहे हैं। इस कारण जलनिकासी के कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।- सुनील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी।