गाजीपुर: देश-प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला- डा0वीरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा की मासिक बैठक जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष अमला यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। यह कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा। सभी कार्यकर्ता अभी से जी जान से मेहनत करके अपने क्षेत्र में जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है उनका नाम जल्द से जल्द दर्ज करवालें। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जो सरकार चल रही है उसके कार्यों से किसान, नौजवान, व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। देश तथा प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। 2022 में होने वाले चुनाव में इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष अमला यादव ने कहा कि आज पूरा देश तथा उत्तर प्रदेश जल रहा है। चारों तरफ हत्या ,लूट, अत्याचार तथा भ्रष्टाचार व्याप्त है। इस सरकार में छात्राओं की हत्या का दौर चल रहा है। कार्यकर्ता लगन के साथ जिन वोटरों का नाम छूट रहा है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। इस बैठक में सुदर्शन यादव, बाढु कुमार, रामबचन ,निर्मल ,पुनीत, रामप्रकाश, राधे मुनी ,मारकंडेय ,सुरेश, राधे, भगवान ,गिरधारी, श्याम नारायण बिंद ,ओम प्रकाश, योगेंद्र, मारकंडे, गुड्डू, उमाशंकर ,कैलाश, पारस, विजयी ,राकेश ,गुलशन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक की अध्यक्षता कमला यादव तथा संचालन विधानसभा महासचिव राजेंद्र यादव ने किया।