गाजीपुर: बाइक समेत 12 फीट नीचे खाईं में गिरा युवक हेलमेट से बची जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहरियाबाद टांड़ा गांव स्थित उदंती नदी के पास मंगलवार को चालक बाइक समेत 12 फीट नीचे खाईं में चला गया। चालक व पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भेजवाया। बाइक चालक हेलमेट लगाया था जिसके चलते उसकी जान बच गई। क्षेत्र के अहियाई निवासी रामजीत राजभर (46) व गुल्लू राजभर (25) मंजुई से घर जा रहे थे। वे पुल के पूर्व मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर बाइक के साथ खाईं में गिर गए। पीछे बैठे युवक गुल्लू सड़क के किनारे झाड़ी में गिर गया। उसके चेहरे पर चोटें आईं।