गाजीपुर: गंगा किनारे के लाभार्थियों का बनेगा गोल्डेन कार्ड, लगेगा शिविर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अब गंगा किनारे स्थित गांवों में रहने वाले लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के नौ ब्लाकों में 13 से 24 जनवरी तक चलते वाले इस अभियान में आयुष्मान के पात्रों की जांच करने के साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को भी चिन्हित करने का भी कार्य होगा। नमामि गंगे योजना के तहत चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद तेज कर दी है।
जनपद के भदौरा, रेवतीपुर, जमानियां, करंडा, मोहम्मदाबाद, देवकली, सदर, सैदपुर व भांवरकोल के 75 गांवों के 106 राजस्व गांव में गोल्डेन कैंप का आयोजन होगा। शिविर के माध्यम से जहां आयुष्मान योजना के पात्र जिन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पत्र मिलने के बाद भी कार्ड जनरेट नहीं कराया है। उन परिवार के प्रत्येक सदस्यों का कार्ड बनाया जाएगा। वहीं उनके स्वास्थ्य परीक्षण की भी जांच होगी। इस दौरान मोतियाबिद, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीबी से संबंधित मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल व योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भी भेजने का काम होगा। इसके अलावा शासन की ओर से चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। योजना के जिला कोआर्डिनेटर जितेंद्र दुबे ने बताया कि अब तक 88 हजार 186 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। जबकि 3946 लाभार्थियों ने उपचार कराकर योजना का लाभ भी उठाया है।
नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे स्थित 75 गांवों में रहने वाले आयुष्मान लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस विशेष अभियान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ