गाजीपुर: 27 जनवरी को आयेगी जनपद में गंगा यात्रा, बोले डीएम जागरूकता से होगी गंगा की सफाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जागरूकता से ही गंगा की सफाई हो पायेगी। इसी जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य लेकर गंगा यात्रा निकाली जा रही है। गंगा यात्रा बलिया से चलकर 27 जनवरी के शाम को हमारे जनपद में रसूलपुर ग्राम पंचायत में प्रवेश करेगी, गंगा यात्रा का वाराणसी सीमा तक 14 स्थानो पर स्वागत द्वार बनाकर भव्य स्वागत किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में हजारो छात्र-छात्राएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। गंगा यात्रा जनपद में 27 व 28 जनवरी को रहेंगी। उन्होने बताया कि सदियो से गंगा ने हमारे समाज को बहुत कुछ दिया है इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि गंगा सफाई में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाये।
गंगा यात्रा का बहुत ही पवित्र उद्देश्य है इसलिए जनपद के हर सम्मानित नागरिक इस यात्रा से जुड़कर गंगा सफाई के लिए जन-जन में जागरूकता फैलाये। उन्होने कहा कि जबतक हम व्यक्तिगत रूप से गंगा को साफ करने जिम्मेदारी नही निभायेगे तबतक गंगा की अबिरल धारा सदियो तक नही बहेंगी। उन्होने कहा कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के तरल गंदगी किसी भी हालत में गंगा में न जाये इसके लिए कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि बिना ट्रिटमेंट का कोई भी प्रदूषित जल अब सीधे गंगा में नही जायेगा। इसके लिए हर जिलो में सिवर लाइन बिछाया जा रहा है। कूड़ा-कचरा के उचित प्रबंधन के लिए गंगा के तटवर्तीय क्षेत्रो में कार्यक्रम चलाये जा रहें है। किसानो को ट्रेनिंग के माध्यम से यह प्रशिक्षित किया जा रहा है कि अपने फसलो में रसायनिक खाद व दवाई का प्रयोग कम से कम करें।
गंगा के दोनो किनारो पर गंगा नर्सरी, फलदार वृक्ष लगाने के लिए किसानो को प्रेरित किया जा रहा है, इसके लिए उनको सरकारी सहायता भी दी जायेगी। उन्होने कहा कि गंगा के तटवर्तीय क्षेत्रो में गांव सभा के खाली जमीनो पर खेल के मैदान और स्कूलो में बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने जनपदवासियो से अपील किया है कि वह खुले में शौच न करें, कूड़ा-कचरा उचित जगहो पर फेंके। गांव में तालाब बनाये जाने के लिए प्रयास करें, उन्होने कहा कि गंगा तटवर्तीय क्षेत्रो के 75 ग्राम पंचायतो मे समय सारणी बनाकर हर सरकारी विभाग वहां कैम्प करेंगा और अपनी सरकारी योजनओं के बारे में लोगो को बतायेगा। उन्होने कहा कि गंगा यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो मे गंगा की सफाई के साथ-साथ जो संसाधन की कमी है उसको मालूम करके उसे पूरा किये जाने का प्रयास करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत शवदाहगृह के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि अंतिम संस्कार में लोग लकड़ी के बजाय गोबर के उपले का प्रयोग करें जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सकें और पेड़ों को बचाया जा सकें।