गाजीपुर: गंगा हमारी शान है भारत की पहचान है..
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन गुरुवार को गंगा सफाई को लेकर रैली निकाली गई। छात्राओं ने आमघाट, मियांपुरा, नवापुरा, नियाजी मोहल्ला, सैयदवाड़ा व महाजनटोली में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
छात्राओं ने जिस गंगा का नहीं विकल्प उसकी सेवा का संकल्प, अब हमने उठाना है गंगा को बचाना है, नदी नहीं संस्कार है गंगा देश का श्रृंगार है गंगा, गंगा हमारी शान है भारत की पहचान है, गंगा बचाओ जीवन बचाओ, गंगा है तो जीवन है, दिल में यह अरमान रहे गंगा हमेशा साफ रहे आदि का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया। कलेक्टर घाट, पक्का घाट एवं गोलाघाट पर सफाई अभियान चलाया। कलेक्टर घाट पर छात्राओं ने गंगा स्वच्छता जागरूकता नाटक का मंचन किया जिसमें प्राची एवं उनकी टीम ने हिस्सा लिया।
महाविद्यालय पहुंचकर छात्राओं ने पौधरोपण किया। प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज, आरसी पांडेय, डा. विकास सिंह आदि थे। दुल्लहपुर : क्षेत्र के मां शारदा महिला महाविद्यालय जलालाबाद में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छठवें दिन छात्राओं ने देवा दुल्लहपुर में प्रभातफेरी निकालकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया। देवा में छात्राओं ने सफाई की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशाद अंसारी, नरेंद्र मौर्य, प्राचार्य डा. शिवाजी राम, चंद्रकेश गुप्ता, शिवानंद, अंबिका यादव, कमलेश यादव आदि थे।