गाजीपुर: पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने वनवासी समाज, गरीबों को खिलाया दही-चूड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई स्थानीय क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा वनवासी समाज, गरीबों और असहायों को दही चूड़ा खिलाकर कंबल वितरण किया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मन्नू सिंह, रणजीत यादव, कलाम खां, राजेश यादव, रितेश सिंह आदि थे।
दो सौ मरीजों का हुआ निश्शुल्क परीक्षण
परिसर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि रंजन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दो सौ लोगों को निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई। शिविर में अधिकतर मरीज ब्लडप्रेशर, जोड़ों के दर्द, सर्दी, जुकाम एवं बुखार के थे। इनकी जांच के बाद मरीजों को चिकित्सक ने उचित सलाह दी।