गाजीपुर: विदेश में निर्यात होंगी किसानों की सब्जियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अब हरी सब्जियों का बाजार भी विस्तृत हो गया है। भारतीय सब्जियां सीमा पार कर विदेशों में पसंद की जाने लगी हैं। इससे स्थानीय किसानों को भी अधिक मुनाफा की आस दिखने लगी है। अपनी सब्जियों को निर्यात करने के लिए पहले किसानों को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) में पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद किसानों फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) बनाना होगा। एफपीओ के माध्यम से वह अपनी सब्जी विदेश भेज सकते हैं।
एपीडा में पंजीकरण कराने के लिए किसानों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। वह अपना आधार कार्ड, खतौनी व बैंक पासबुक की फोटो कापी सहित अपनी एक फोटो लेकर जिला उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं। कागजात जमा करने के बाद यहां उनका निश्शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया जाएगा। इसके अलावा निर्यात के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। पहले किसानों में इसको लेकर झिझक थी लेकिन अब धीरे-धीरे वह जागरूक होने लगे हैं।
दुबई भेजी गई थी मिर्च व टमाटर
यूपीडा के माध्यम से दो वर्ष पहले गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील की एफपीओ शिवांश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से किसानों की मिर्च व टमाटर दुबई निर्यात की जा चुकी है। इस एफपीओ के प्रमुख राम कुमार राय बताते हैं कि हमारे एफपीओ से एक हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं और हमने पहली बार समुद्री मार्ग से 120 टन मिर्च, टमाटर और मिर्च को निर्यात किया है। इस निर्यात से निश्चित रूप से किसानों को सीधा फायदा पहुंचा है जो किसान 10-12 रुपये किलो में अपनी मिर्च मंडी में बेचते थे उन्हें सीधे निर्यात करने पर 18 से 20 रुपये मिले हैं।'
अपनी सब्जी निर्यात कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूपीडा में पंजीकरण कराना होगा। उद्यान विभाग में पंजीकरण करा दिया जाएगा। किसान समूह बनाकर अपनी सब्जी विदेश भेज सकते हैं। इसके लिए सब्जियां मानक के अनुरूप होने चाहिए।- शैलेंद्र दुबे, जिला उद्यान अधिकारी।