Today Breaking News

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद इलाके का छात्र दुर्गेश यादव दुबई में मचायेगा धमाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद आरएस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला परानपुर निवासी छात्र दुर्गेश कुमार यादव इसी उम्र में तेज धावक बन कर शोहरत बटोरने लगा है। देश में तमाम प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद दुर्गेश अब अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के लिए साई हास्टल लखनऊ की तरफ से आठ जनवरी 2020 को दुबई में भाग लेगा। दुर्गेश इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला उत्तर प्रदेश से इकलौता छात्र है। इसके लिए बुलावा पत्र डाक से उसके घर आ चुका है। पत्र पहुंचने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभचितंकों के द्धारा शुभकामनाओं का अंबार लगा हुआ है। लोग ईश्वर से उनकी कायमयाबी की प्रार्थना कर रहे हैं।


दुर्गेश ने प्रथम प्रयास में ही वर्ष 2018 में जिलास्तरीय एथलेटिक्स 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। फिर आठ जनवरी 2019 को मंडल स्तर पर सिगरा स्टेडियम वाराणसी में 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भी प्रथम रहे। 28 से 29 सितम्बर सन 2019 को हरियाणा राज्य में हुए स्टेट राज्य स्तरीय 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद नौ से 11 अक्टूबर तक वर्ष 2019 को जयपुर के राजस्थान में राष्ट्रीय एथलेटिक्स 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भी अव्वल रहे। इस उपलब्धि पर सलभो स्पोर्ट गेम्स इंडिया की तरफ 66 हजार रुपये का इनाम भी मिला। यही नहीं जब तक दुर्गेश खेलेगा तब तक कंपनी की ओर से उसे पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते रहेंगे। दुर्गेश के पिता लल्लन यादव ने लोगों से अपने पुत्र की कामयाबी के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है।

'