गाजीपुर: जेडी के निरीक्षण में उजागर हुई पेयजल की समस्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर जेडी डा. अंशु ने मंगलवार की दोपहर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। अस्पताल संचालन व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। मरीजों ने पेयजल की किल्लत की समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि इसका समाधान किया जाएगा।
सबसे पहले वह अपातकालीन कक्ष में पहुंची। वहां मरीजों हाल जाना। बगल में स्थित दवा कक्ष को भी उन्होंने देखा। इसके बाद लेबर रूम में गईं। वहां पर स्टाफ नर्स से जानकारी लीं, फिर परिसर का अवलोकन कर कार्यालय में पहुंच गईं। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा. दीपक पांडेय से काफी देर तक विभागीय बातचीत की।
निरीक्षण में बंद मिला लैब
खानपुर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी रोग नियंत्रण विभाग के आकस्मिक निरीक्षण में पैथोलॉजी में स्टाफ का अभाव दिखा। टीवी रोग नियंत्रण के प्रदेश प्रभारी डा. संतोष गुप्ता के निर्देश पर डा. उमेश त्रिपाठी व डा. शैलेंद्र उपाध्याय टीम के साथ खानपुर पहुंचे। बंद पड़े पैथोलॉजी व एक्स-रे कक्ष को देखकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डा. त्रिपाठी ने बताया कि टेक्नीशियन की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र का पैथोलाजी व एक्स-रे कक्ष बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अधीक्षक केपी सिंह ने बताया कि यहां के टेक्नीशियन का स्थानांतरण सैदपुर हो जाने से पैथोलाजी लैब व एक्स-रे का काम बंद है। मेरे मौखिक और पत्राचार द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है पर अब तक किसी की नियुक्ति न होने से मरीजों को जांच कराने में परेशानी होती है।