गाजीपुर: अपेक्षानुसार वसूली न होने पर डीएम नाराज, प्रगति का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक सोमवार को राइफल क्लब सभागार में हुई। उन्होंने कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए मनोरंजन कर, वनविभाग, खनन, विद्युत, मंडी समिति जंगीपुर, परिवहन निगम के अधिकारियों को वसूली में और प्रगति का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा अपने अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
राजस्व विभाग के अधिकारियों संग मासिक बैठक करते हुए सभी को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने राजस्व वादों, भूमि विवाद, सार्वजनिक भूमि कब्जा के निस्तारण में समीक्षा की। निर्देश दिया कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा गहनता दिखाते हुए उनके निस्तारण की गुण एवं दोष के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सीआरए से समस्त ग्राम सभा का नक्शा हरजाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आडिट आपत्तियों, आपदा में तहसील वाईज आपत्तियों के निस्तारण का निर्देश दिया। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।